Friday , 26 April 2024
Home » Health » headache » चाहे कितना भी पुराना हो सिर दर्द दूर करेगा ये उपचार ..!!

चाहे कितना भी पुराना हो सिर दर्द दूर करेगा ये उपचार ..!!

चाहे कितना भी पुराना हो सिर दर्द दूर करेगा ये उपचार ..!!

इसके मुख्यतः दो कारण हैं- एक पित्त की अधिकता व दूसरा कब्ज। इसमें दीर्घकाल तक सतत दर्द रहता है अथवा महीने-दो महीने या इससे अधिक समय पर सिरदर्द का दौरा सा पड़ता है। इसके निवारण के लिए 500 ग्राम बादाम दरदरा कूट लें। 100 ग्राम घी में धीमी आँच पर सेंक लें। 750 ग्राम मिश्री की गाढ़ी, लच्छेदार चाशनी बनाकर उसमें यह बादाम तथा जावंत्री, जायफल, इलायची, तेजपत्र का चूर्ण प्रत्येक 3-3 ग्राम व 5 ग्राम प्रवालपिष्टी मिलाकर अच्छी तरह घोंट लें। थाली में जमाकर छोटे-छोटे टुकड़े काटकर सुरक्षित रख लें। 10 से 20 ग्राम सुबह दूध अथवा पानी के साथ लें। (पाचनशक्ति उत्तम हो तो शाम को पुनः ले सकते हैं।) खट्टे, तीखे, तले हुए व पचने में भारी पदार्थों का सेवन न करें।

बादाम अपने स्निग्ध व मृदु-विरेचक गुणों से पित्त व संचित मल को बाहर निकाल कर सिरदर्द को जड़ से मिटा देता है। साथ में मस्तिष्क, नेत्र व हृदय को बल प्रदान करता है।

अमेरिकन बादाम जिसका तेल, सत्त्व निकला हुआ हो वह नहीं, मामरी बादाम अथवा देशी बादाम भी अपने हाथ से गिरी निकाल से इस्तेमाल करो तो लाभदायक है। अमेरिकन बादाम का तेल गर्मी दे के निकाल देते हैं।

बौद्धिक काम करने वालों के लिए तथा शुक्रधातु की क्षीणता व स्नायुओं की दुर्बलता में भी यह बादामपाक अतीव लाभकारी है। स्वस्थ व्यक्तियों के लिए सर्दियों में सेवन करने योग्य यह एक उत्तम पुष्टिदायी पाक है।

7 comments

  1. What is treatment of gallbladder stone

  2. Gastic v eyes me liye bataye

  3. My children eye side problem, please guide me for best treatment. My mobile No. 9818222829 & please address your office.

  4. Very nice posts

  5. रविंदर कुमार

    सर नमस्कार
    सर मेरे गुटनो में कई दिनों से दर्द है। चलते फिरते दर्द नहीं होता जब सीडी चढ़ता हु तब दर्द होता है। और जब गुटने को मरोड़ कर सईद करता हु तब बी दर्द हॉट है। दर्द सिर्फ राईट साइड में ही है सर इस का कोई इलाज बताओ

  6. रविंदर कुमार

    9896100841

  7. Meri mummy Ki jeebh bhut moti Ho gayi h aur khana khane me bhut dikkat hoti ek roti wo ded ghante me kha pati h aur thodi thodi awaj me bhi saf sunai nahi deti unki urmar 65se 70ke beech Ki h kirpya iilaj btaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status