पेट की गेस के लिए अनुभव किये हुए चमत्कारी नुस्खे -अवश्य लाभ ले.
हम जब शरीर के विरुद्ध आहार का सेवन करते है तो पेट में कई समस्या हो जाती है जिससे खाने का पाचन अच्छी तरह से नही होता है और अपच ,अजीर्ण व गेस बनने लगती है जिससे हमारे शरीर के कई हिस्सों में दर्द होना शुरु हो जाते है गेस का बनना एक बढ़ी समस्या हो जाती है जिससे पेट का भारीपन होना ,उबाक आना ,हल्का दर्द होना या कभी -कभी दर्द रहना ,दर्द का अलग -अलग स्थान पर होना .गेस के लिए कुछ ऐसे नुस्खे है जो बहुत ही अचूक है लाभ ले .
1.- गेस निकलने और हाजमा के लिए –
दवा —- नींबू सत्व 1 ग्राम ,काला नमक 5 ग्राम ,अजवायन सत 1 ग्राम ,शुद्ध हिंग 1 ग्राम ,सबको मिलाकर
कूट पीसकर छानकर चूर्ण बना ले और इसमें आधा चम्मच सोडा भी मिला दे और रख ले .इस दवा की 1
ग्राम मात्रा में 100 ग्राम पानी में मिलाकर पी जाये .इससे तुरंत ही गुदा मार्ग से गेस निकल जाती है .
2 .- पेट की गैस ,अफरा ,अग्नि मंद –
दवा—- अजवायन 50 ग्राम ,काला नमक 50 ग्राम दोनों को मिलाकर रख ले और 3 ग्राम की मात्रा में गर्म पानी
के साथ दे और पेट में दर्द होने पर 3 ग्राम की मात्रा में लेकर 1 ग्राम सोडा भी मिला ले .
3 . दवा — अजवायन सत्व 1 ग्राम ,मिश्री 10 ग्राम मिलाकर रखे और 2 ग्राम की मात्रा में 2-3 बार पानी के साथ दे
4 .दवा —- मीठा सोडा 20 ग्राम ,देशी शक्कर का बुरा 50 ग्राम ,अजवायन सत 2 ग्राम सभी को मिलाकर रखे और यह चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में आधे कप पानी के साथ दिन में दो बार दे .गेस निकल जाएगी .
5 . दवा —-शंख भस्म 2 रती ,हरड चूर्ण दो ग्राम दोनों की ये एक मात्रा है इसे खाने के एक घंटे बाद पानी के साथ दे लेते ही तुरंत गेस निकल जाएगी .
6 .दवा —- तवे पर भुनी हुई 200 ग्राम अजवायन ,नींबू रस 100 ग्राम ,सेंधा नमक 50 ग्राम लेकर रखे सबसे पहले अजवायन में नींबू सत्व की 2 भावनाए देने के बाद नमक मिलाकर रखे ले .1-2 ग्राम की मात्रा में भोजन के बाद पानी के साथ सेवन करे .खाते ही गेस बाहर निकलेगी .
7.- दवा —- पांचो नमक सभी 25 -25 ग्राम पिसे हुए ,नींबू का रस 300 ग्राम ,अदरक रस 300 ग्राम ,जामुन सिरका 600 ग्राम इन सभी को एक बढ़ी बोतल में डालकर रख ले और दुसरे दिन से प्रयोग में ले . खाने के तुरंत बाद 1-2 चम्मच ले लाभ होगा .
8.- दवा —- शुद्ध कुचला 10 ग्राम ,शंख भस्म 8 ग्राम ,शुद्ध हिंग 6 ग्राम सबको मिलाकर रख ले और 3-3 रती की मात्रा में शहद के साथ दे दिन में दो बार दे लाभ होगा अनुभूत हे ,
9.- दवा —- हिंग्वाष्टक चूर्ण 60 ग्राम ,लवण भास्कर 60 ग्राम ,शंख भस्म 15 ग्राम इन्हें मिलाकर 2 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ दे लाभ होगा