Tuesday , 19 March 2024
Home » Kitchen » अब नहीं आएगी रसोई से बदबू और न रहेंगी मख्खियां।

अब नहीं आएगी रसोई से बदबू और न रहेंगी मख्खियां।

your-kitchen-will-smell-amazing-and-keep-flies-away-in-hindi

रसोई में हम रोजाना अलग- अलग तरेह के पकवान पकाते है | कई बार कुछ पकवान रसोई में अपनी बदबू छोड़ जाते है जो आसानी से जाती नहीं और साथ ही रसोई में मक्खिया हमारा काम और बड़ा देती है |

रसोई की बदबू और मक्खियों से हर घर परेशान है | स्वाभाविक बात है अगर किसी जगेह से बदबू आ रही हो वहा पर बैठ कर खाना तो दूर इंसान दो मिन्ट खड़ा भी नहीं रह सकता , यह नियम हमारे घर की रसोई पर भी लागू होता है |

रसोई की सफाई हमारे बेडरूम की सफाई से ज्यादा जरूरी है | आज हम आपके लिए एक घरेलू स्प्रे का नुख्सा लेकर आये है जो बदबू के साथ साथ मक्खियों का भी सफाया कर देगी | यह स्प्रे बनाने में बेहद आसान है | आये देखते है इस स्प्रे को तयार करने के लिए हमे किन चीजो की आवशकता होगी |

सामग्री

  • सप्रे वाली खाली बोतल
  • 3 चमच fabric softener(कपड़ों को मुलायम करने वाला पदार्थ)
  • 3 कप गर्म पानी
  • 1 चमच बेकिंग सोडा

स्प्रे की खाली बोतल में 3 चमच fabric softener डाल कर उसे 3 कप गर्म पानी से भरने के बाद उसमे बेकिंग सोडा मिला दें | इस्तेमाल से पहले बोतल को अच्छी तरेह हिला लीजिये | और आपकी होम मेड स्प्रे इस्तेमाल के लिए तयार है |

इस स्प्रे को आप रसोई के चारों तरफ मारें, इस से ना ही तो रसोई में बदबू आपको परेशान करेगी और न ही मक्खियां आपकी रसोई में घुसेगी।

No comments

  1. Aacharya g ghuss(bada chuha) , zameen me lag jaye, bahut sare bil bna le to uska upchar kaise krr.

  2. Yeh softner kaha se milega
    Aur ise bazaar mein kis naam se jaante hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status