Tuesday , 21 January 2025
Home » Major Disease » Sugar » डायबीटीज़ अर्थात ब्लड शुगर में क्या खाएं क्या ना खाएं।

डायबीटीज़ अर्थात ब्लड शुगर में क्या खाएं क्या ना खाएं।

Blood Sugar – What to eat and what to not eat.

शुगर के मरीजों के लिए जरूरी है कि वे बैलेंस्ड डायट लें। ज्यादा न खाएं , लेकिन तीनों वक्त खाना खाएं और बीच में एक दो बार सलाद या  स्नैक्स भी लें। उन्हें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा कॉम्बिनेशन लेना चाहिए। मसलन , नाश्ते में दूधवाला दलिया लें या आटे वाली ब्रेड  लें। इसी तरह खाने में सब्जी के साथ दाल भी लें। इससे शुगर का लेवल सही रहता है। असल में , कार्बोहाइड्रेट से शुगर जल्दी बनती है, जबकि प्रोटीन से धीरे-धीरे शुगर रिलीज़ होती है , जिससे ज्यादा देर तक पेट भरा हुआ लगता है और ज्यादा खाने से बच जाते हैं। कुल खाने की 55-60 फीसदी कैलरी कार्बोहाइड्रेट से , 15-20 फीसदी प्रोटीन से और 15-20 फीसदी फैट से मिलनी चाहिए। ज्यादा तला-भुना न खाएं।

[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]

लो ग्लाइसिमिक इंडेक्स वाली चीजें यानी जो शरीर में जाकर धीरे-धीरे ग्लूकोज़ में बदलती हैं , खानी चाहिए। इनमें हरी सब्जियां , सोया , मूंग दाल , काला चना , राजमा , ब्राउन राइस आदि शामिल हैं।

खाने में करीब 20 से 40 फीसदी फाइबर जरूर होना चाहिए। गेहूं से चोकर न निकालें, आटा थोडा मोटा पिस्वएं। लोबिया , राजमा , स्प्राउट्स आदि खाएं क्योंकि इनसे प्रोटीन और फाइबर दोनों मिलते हैं। स्प्राउट्स में ऐंटि-ऑक्सिडेंट भी काफी होते हैं।

दिन भर में 4-5 बार फल और सब्जियां खाएं लेकिन एक ही बार में सब कुछ खाने की बजाय बार-बार थोड़ा-थोड़ा करके खाएं। फलों में चेरी , स्ट्रॉबेरी, सेब, संतरा, अनार, पपीता, मौसमी आदि और सब्जियों में करेला, घीया, तोरी, सीताफल, खीरा, टमाटर आदि खाएं।

रोजाना एक मुट्ठी ड्राइ-फ्रूट्स खाएं यानी 10-12 बादाम या 5-7 बादाम और 3-4 अखरोट।

[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]

घीया , करेला , खीरा , टमाटर , अलोवेरा और आंवला का जूस खास फायदेमंद है।

लो फैट दही और स्किम्ड/डबल टोंड दूध लेना चाहिए। ग्रीन टी पीना अच्छा है। चाय के साथ हाई फाइबर बिस्किट या फीके बिस्किट ले सकते हैं। बीपी नहीं है तो नमकीन बिस्किट भी खा सकते हैं।

जौ (बारले), काला चना, मूंग दाल और जामुन खासतौर पर फायदेमंद हैं। इनका ग्लाइसिमिक इंडेक्स भी कम है और ये पित्त के इंबैलेंस को कम करने के साथ-साथ अगर अंदर सूजन हो गई है तो उसे भी कम करते हैं।

मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस  ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!

काला नमक डालकर छाछ पिएं। नारियल पानी पिएं। घर में बने सूप पिएं।

नीम-करेला पाउडर बना कर रख लीजिये, भोजन के एक घंटे के बाद एक चम्मच इसको गुनगुने पानी के साथ लीजिये।

[ ये भी पढ़िए कैंसर का इलाज Cancer ka ilaj ]

4 comments

  1. sanat kumar Dubey

    Very good idea, thanks

  2. Its your amazing social service.Thanks again.

  3. good information. it could be more useful for me if you have an android app including all these info. am a dietitian so I can post some of my post.

  4. Mere brother in law ko sugar haii or unko urine bhut jyada aata haii har 30 se 40 mint m unko urine k liye Jana padta haii or sugar level normal ho 120 ya 130 ho to bhi urine k problem rahti haii plz iska koi achi medicine ya koi Ayurveda solution bataye plz reply soon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status