Wednesday , 24 April 2024
Home » पेड़ पौधे » aloe vera » एलेवेरा जेल ALOE VERA GEL कैसे बनाएं ? इसके लाभ उपयोग के सही तरीके !!!

एलेवेरा जेल ALOE VERA GEL कैसे बनाएं ? इसके लाभ उपयोग के सही तरीके !!!

एलेवेरा जेल क्या है, कैसे बनाएं और इसके लाभ

एलोवेरा  ALOE VERA GEL, ALOE VERA ) यानि घृतकुमारी एक चमत्कारी औषधि से कम नहीं है। एलोवेरा  ALOE VERA GEL, ALOE VERA ) के पत्तों के जैल में विटामिन ए, बी 1, बी 2, बी 3, बी -6, बी 12, सी और ई, और फोलिक एसिड आदि पोषक तत्व निहित हैं। एलोवेरा के रस में पाए जाने वाले खनिज – तांबा, लोहा, सोडियम, कैल्शियम, जिंक, पोटेशियम, क्रोमियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज के अनगनित स्वास्थ्य लाभ हैं। एलोवेरा ना केवल लघु बिमारियों को जड़ से मिटा फेंकता है परंतु बड़ी-बड़ी बीमारियों का भी जम कर सामना करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ एलोवेरा  ALOE VERA GEL, ALOE VERA ) को प्रकृति का सबसे प्रभावशाली और बहुमुखी जड़ी बूटी मानते हैं। यह जड़ी बूटी दोनों ही बाह्य एवं आंतरिक उपयोग के लिए सुरक्षित है। तो आइये हम भी जानें इस चमत्कारी औषधि के कुछ चमत्कारी गुण –

एलोवेरा जिसे आप ग्वार पाठा और घृतकुमारी के नाम से भी जानते है। इसकी जेल एक श्रेष्ठ प्राकृतिक और प्रसिद्द चकित्सा के रूप में इस्तेमाल की जाती है। इसका उपयोग आप त्वचा को चिकना बनाने, सनबर्न का उपचार करने और दाह या जलन को शांत करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। जब आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हो तब आप कील मुंहासों से छुटकारा पा लेते हो।

एलेवेरा जेल क्या है ? WHAT IS ALOE VERA GEL ?

यह एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है जो आपकी त्वचा को अंदर से ग्लो प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में नमी बनी रहती है। यह आपके चेहरे को पिंपल्स जैसी समस्याओं से भी बचा कर रखता है। आइये जानते हैं एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने की विधि के बारे में जिसको पढ़कर आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

सिर्फ 1 से 3 महीने में 90 % Heart Blockage भी हो जाएगी छु मंतर आयुर्वेद का वरदान

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने की विधि

स्टेप 1.
एलोवेरा के पौधे में से बाहर की पत्तियों को काटें क्योंकि बाहर की पत्तियाँ ज्यादा पकी हुई होती है। उसमें बहुत सारा ताजा स्वास्थ्य जेल होता है। पौधे के बाहर जमीन के पास उगने वाली पत्तियों को देखें। उनमें से एक को एक तेज चाक़ू से सफाई से नीचे के हिस्से के पास से काट लें।
स्टेप 2.
एलोवेरा की पत्तियों को चाक़ू की सहायता से बीच में से काट दें।
स्टेप 3.
अब इसमें से जो जेल आपको प्राप्त होती है, उसे चम्मच की सहायता से निकाल कर एक कटोरो में डाल लें।
स्टेप 4.
अब इस जेल को अच्छे से मिक्स करें और किसी ब्रश की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगायें।
स्टेप 5.
एक घंटे के बाद जब यह सुख जाएं तब अपने चेहरे को ठंडे पानी के साथ धो लें और साफ़ कपडे से अपना चेहरा साफ़ कर लें।

आयुर्वेदिक औषधी एलोवेरा के 31 बेहतरीन उपयोग एवं उस से होने वाले चमत्कारिक लाभ

एलोवेरा जेल बनाने की विधि

1. एलोवेरा जेल ज्यादा दिन तक नहीं चलती है, इसलिए इसे एक बार में ज्यादा मात्रा में न बनाएं। अगर आप लोगों में बांटने के लिए बना रहे हैं तब अलग बात है।

2. एक या दो काफी बड़ी पत्तियों को काटकर आप करीब आधे से एक प्याला जेल तैयार कर सकते हैं।
3. यदि आपका पौधा तरुण होता है तब आप इसे आप एक बार में अधिक न काटें।
4. बाहर की सभी पत्तियाँ काटने से आपका पौधा खराब हो सकता है।
5. अगर आपकी पत्तियाँ बड़ी है, तो छिलने से पहले उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
6. छीलकर छिलके को हटाते जाएं ताकि वह आपके जेल में न मिक्स हो जाएं।

7.  आप जेल को एक साफ जार में रख सकते हैं।

आयुर्वेदिक औषधी एलोवेरा के 31 बेहतरीन उपयोग एवं उस से होने वाले चमत्कारिक लाभ

एलोवेरा के लाभ

1. कैल्सियम, मैग्नीशियम, जिंक तथा सोडियम से भरपूर एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी दूर होती है साथ ही एलोवेरा के जूस से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है।
2. एलोवेरा का जूस रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है। यह एलोवेरा शरीर के सेहतमंद रहने के लिये जरूरी डिटॉक्सिफिकेशन करता है।
3 . फटी एड़ियों पर एलोवेरा ( ALOE VERA GEL, ALOE VERA ) लगाने से बहुत जल्दी ठीक होने लगती है। इसके अलावा एलोवेरा का रस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार और स्वस्थ होते हैं।
4. ALOE VERA GEL, ALOE VERA में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3 पाया जाता है। यह आपके वजन को कम करने में बहुत ही लाभदायक है।

आयुर्वेदिक औषधी एलोवेरा के 31 बेहतरीन उपयोग एवं उस से होने वाले चमत्कारिक लाभ

एलोवेरा के फायदे – Aloe vera ke fayde in Hindi

एलोवेरा जैल  के फायदे त्वचा के लिए – Aloe vera gel for glowing skin in Hindi

एलोवेरा जेल के फायदे मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए – Aloe vera gel for pimples in Hindi

एलोवेरा जेल बालों के लिए – Aloe vera for hair in Hindi

एलोवेरा का उपयोग मसूड़ों को बनाता है स्वस्थ – Aloe vera for healthy gums in Hindi

एलोवेरा का प्रयोग कब्ज पर लगाता है पूर्ण विराम – Aloe vera for constipation in Hindi

एलोवेरा  जूस वजन घटाने में सहायक – Aloe vera juice for weight loss in Hindi

एलोवेरा का रस सूजन और दर्द से देता है राहत – Aloe vera juice for inflammation in Hindi

एलोवेरा मधुमेह के रोगियों के लिए है फायदेमंद – Aloe vera benefits for diabetes in Hindi

एलोवेरा का लाभ उच्च कोलेस्ट्रॉल को कम करने में – Aloe vera lowers high cholesterol in Hindi

एलोवेरा जूस का फायदा प्रतिरक्षा प्रणाली को सशक्त करने में – Aloe vera juice for immune system in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status