Wednesday , 24 April 2024
Home » Uncategorized » ल्यूकोरिया का हर्बल उपचार

ल्यूकोरिया का हर्बल उपचार

ल्यूकोरिया का हर्बल उपचार ….. !
श्वेत प्रदर को बीमारी न बनने दें – करें इसका घर पर इलाज … !

* आंवले का किसी न किसी रूप में सेवन करें – यह बैक्टीरिया को खत्म करता है
* केला खाने की आदत डाल लें – रोजाना एक केला खाने से श्वेत प्रदर से मुक्ति मिलती है !
* अखरोट की पत्तियों को उबाल लें – गुनगुना पानी रह जाने पर वाश करने में प्रयुक्‍त करे – इससे ल्यूकोरिया की समस्या दूर होगी !
* आम का पल्प कुछ दिनों तक लगाएं – इससे खुजली और गंध दोनों से छुटकारा मिल जाएगा – आधे घंटे बाद साफ पानी से वाश करें !
* बरगद के पेड़ की छाल का रस एंटीसेप्टिक होता है – पानी में बरगद की छाल उबाल – ठंडा होने पर इस पानी से वाश करें !
* एलोवेरा का जूस पीएं – इसका जैल भी लगा सकते हैं ~ इससे गंध आने की समस्या दूर हो जाती है !
सुबह एलोवेरा का जूस पीये व जैल को संक्रमण रोकने के लिये लगाये !
* अंजीर भी श्वेत प्रदर की समस्या दूर करने में कारगर है – एक कटोरे में पानी के साथ में सूखी अंजीर भिगो – सुबह इसे हल्के गुनगुने पानी के साथ पीस कर खाली पेट पी लें ~ इससे बैक्टीरिया का नाश होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status