Monday , 23 December 2024
Home » Uncategorized » शुरू करें अपना खुद का Business वो भी कम लागत में Only Ayurved के साथ, और बांटिये सबको स्वास्थय

शुरू करें अपना खुद का Business वो भी कम लागत में Only Ayurved के साथ, और बांटिये सबको स्वास्थय

खुद का व्यापर शुरू करने का सुनहरी अवसर Only Ayurved के साथ में. Low Investment Business, work at home ayurved

Only Ayurved पिछले कई सालों से समाज हित में स्वास्थय के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. ऐसी Critical बीमारियाँ जिनको डॉक्टर भी सही नहीं कर पाए जैसे कैंसर हो चाहे किडनी का फेल होना हो या लीवर का ख़राब होना हो, चाहे फिर हार्ट का फेल होना ही क्यों ना हो. ऐसे ढेरों अनुभव हमारे पास हैं जहाँ रोगी ने स्वतः ही बताया के उसने हमारे द्वारा बताये गए नुस्खे आजमा कर खुद को और अनेक दुसरे रोगियों को बीमारी से मुक्त किया है.

इसी कड़ी को आगे बढाते हुए Only Ayurved ने अपने कुछ बहुत ही प्रभावी उत्पाद लांच किये हैं जो के बाज़ार में मिलने वाले पदार्थों के मुकाबले में बेहद ही उच्च गुणवत्ता के हैं और इनके मूल्य भी बाज़ार में चल रहे उत्पादों से कम हैं. ऐसे में लोगों को स्वास्थय मिलना लाज़मी हैं.

तो अभी Only Ayurved आप सबको मौका दे रहा है इस से जुड़ने का. अभी फिलहाल हमने निमिन्लिखित उत्पाद लांच कियें हैं और सिर्फ २ महीने के अन्दर इन उत्पादों के आश्चर्यजनक परिणाम भी मिल रहें हैं. वो भी हम आप लोगों से ज़रूर शेयर करेंगे. ये उत्पाद हैं:-

1. Noni With Garcinia Combogia – Benefit of Noni in hindi

नोनी एक फल है जिसका Botanical नाम Morinda Citrifolia है. ये फल Heart, Kidney, Liver, Lungs को हमेशा Healthy बनाये रखता है. नोनी Oxidative Stress को कम करता है, Oxidative Strees से Free Radicals बनते हैं, और ये Free Radicals ही गंभीर रोगों का मुख्य कारण है. यहाँ तक के कैंसर, हृदय, किडनी, लीवर के गंभीर रोग भी Free Radicals की वजह से होते हैं. Free Radicals बनने के कारण अंगो के अन्दर oxygen का Metabolism काफी ज्यादा प्रभावित होता है और शरीर Oxygen का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता और रोगों से घिर जाता है. कुल मिला कर नोनी पुरे शरीर के लिए बेहतरीन टॉनिक है. और हमने इसमें दुनिया की नंबर 1 वजन नाशक औषिधि Garcinia Combogia मिलायी है जो वजन कम करने में बेहद सहायक है. इसको सुबह शाम एक गिलास पानी में 15 से ३० ml तक लीजिये. इसको पानी के साथ ही पीना है.

2. Premium Aloe Vera Fibred – Aloe Vere ke fayde

आज बाज़ार में अनेक प्रकार के एलो वेरा मिल रहें हैं. उनकी गुणवत्ता और उनके दाम कितने हैं हम भली भाँती जानते हैं, जिनके मूल्य कम हैं उनकी गुणवत्ता नहीं है, और जिनमें गुणवत्ता है उनके दाम बहुत ज्यादा है, ऐसे में हम जो एलो वेरा दे रहें हैं इसको एक बार पीने के बाद आप इसकी तुलना अमेरिका की नंबर 1 कंपनी फॉरएवर से तुलना कर सकते हैं. जो के बाज़ार में 1200 के नज़दीक दाम में मिलता है. और हमारा दाम सिर्फ 280 है.

3. Amrit Ras – Amrit Ras ke fayde 

इसके नाम से ही पता चलता है के ये अमृत है, इसमें तुलसी, गिलोय और पपीते का मिश्रण है. इसके सेवन से डायबिटीज, कैंसर, घुटनों में दर्द, त्वचा के रोग, दाद खाज खुजली इत्यादि, डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू ऐसे सब भयंकर रोगों में ये तुरंत असर दिखाता है.

4. त्रिफला जूस – Trifla ke fayde

आज बाज़ार में त्रिफला मिलते हैं, मगर ये हमारा त्रिफला हरड बहेड़ा और आंवला के 1:2:4 के अनुपात से बनाया गया है. इसका सेवन आपके पेट से लेकर बढती आयु को रोकने में बेहद कारगार है. छोटी आयु में बाल सफ़ेद हो रहे हों तो इस से बेस्ट कुछ नहीं है. हृदय रोगों में ये बहुत ही कमाल की औषिधि है. लोग कहते हैं उनको इसके सही से रिजल्ट नहीं मिल रहे, रिजल्ट ना मिलने का कारण उनका इस का सही अनुपात में ना होना है. हमने इसको सही अनुपात से बनाया है. ये 1 हरड, २ बहेड़ा और 4 आंवला के मिश्रण से बनाया गया है.

5. Anti Diabetic Juice – Sugar ka ilaj

डायबिटीज के वो रोगी जिनको टाइप 1 या टाइप 2 डायबिटीज है ये उन सबके लिए बेहद लाभकारी जूस है. इसके सेवन से आपकी सुगर की समस्या बहुत जल्दी ही सही हो सकती है. इसमें डाली जाने वाली हर एक औषिधि अपने आप में डायबिटीज किलर है. इसके नतीजे बेहद चमत्कारिक परिणाम देंगे.

6. Stone Away – Kidney Stone ka ilaj

आज हर दूसरा व्यक्ति स्टोन से ग्रसित है, किसी की किडनी में स्टोन है तो किसी के Ureter में. जहाँ बाज़ार में सिर्फ Urine Alkalizer ही कम से कम 150 से 200 रुपैये के आ रहें हैं वही पर हमने इसका दाम सिर्फ 120 रुपैये रखा है तांकि सब लोगों को स्वास्थय मिल सके. ये 10 – 10 ml सुबह शाम एक गिलास पानी के साथ में पीजिये. 1 से डेढ़ महीने में आपका स्टोन टूट टूट कर बाहर निकल जायेगा.

7. पंच तुलसी – Panch tulsi ke fayde

पंच तुलसी पांच प्रकार की तुलसी का अर्क है. आज बाज़ार में हम देखते हैं के लोग अपनी बनायीं हुई तुलसी को अधिक प्रभावकारी दिखाने के लिए उसमे एसिड डलवाते हैं. और यहाँ तक वो तुलसी अर्क से थेर्मोकोल तक को जला कर दिखाते हैं. तो ऐसे लोग जो ये देख कर खुश होते हैं उनको समझना चाहिए के जो चीज थेर्मोकोल को जला सकती है वो उनके शरीर का क्या हाल करेगी. ऐसे में Only Ayurved पंच तुलसी का जो अर्क लेकर आया है वो एक दम शुद्ध है. जिस से लोगों को तुलसी के फायदे मिल सके बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के. इसके सेवन से सर से पैर तक की सभी बिमारियों में फायदा होता है. इसको आप जब भी पानी पियें तो उसमे २ बूँद डालकर पी सकते हैं. या अपने घड़े में 10 बूँद डाल दीजिये. और इसी पानी का सभी परिवारजन उपयोग करें. और जहाँ तक मूल्य का सवाल है तो इसका मूल्य सिर्फ 90 रुपैये रखा है. ताकि हम सभी लोगों को इसका फायदे दे सके. ये एक 5 मेम्बर के परिवार में 1 महिना चल जाएगी.

8. Kidney Re activator – Kidney Dialysis aur Transplant se bachne ka tarika

किडनी Re activator अपने नाम के अनुरूप ही गुणकारी है. इसमें ऐसी 9 चुनिन्दा जड़ी बूटियों का मिश्रण है जो किडनी को पुनर्जीवन देने के लिए सक्षम हैं. जिन लोगों की किडनी सिकुड़ गयी है, Ckd, Akd या किडनी फेलियर जैसी कोई भी समस्या है, डायलिसिस चल रहा है, या किडनी ट्रांसप्लांट तक की नौबत आ गई है वो इसका सेवन करें. इस उत्पाद के हमको बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिले हैं. जिन लोगों ने भी ये ली है उनको मात्र 10 से 15 दिन में इसका असर दिखा है. और उनके अनुभव् आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकेंगे. इसका सुबह शाम खाने के बाद 30 – 30 ml एक गिलास पानी के साथ में सेवन करें.

9. Liver Re Activator – Fatty Liver, Hepatitis, Liver Cirrhosis ka ilaj

Liver Re Activator एक बेहद ग़ज़ब की औषिधि है, इसमें भूमि आंवला जिसका botanical नाम Niruri है, उसके सहित 9 ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो के लीवर को पुनः जिंदा करने में बेहद कारगर हैं. जिन लोगों को Jaundice, Hepatitis, Liver Cirrhosis, Fatty liver, loss of appetite अर्थात भूख ना लगना जैसे रोग हैं उनको ये दवा रामबाण से कम नहीं.

10. Gastro Sanjivani – Gas, kabj, bawasir, fissure, fistula ka ilaj

गैस, कब्ज बवासीर, फिशर, फिस्टुला इत्यादि रोग आजकल आधुनिक जमाने में सबको ही है. हर दूसरा व्यक्ति इन रोगों से ग्रसित है. ऐसे में Gastro Sanjivani उनके लिए अमृत के समान है. इसका 10 – 10 ml एक गिलास पानी में मिलाकर सेवन करने से बहुत जल्दी ही इन रोगों से छुटकारा मिल जायेगा. इसके साथ में लोगों को अपनी जीवनशैली में भी थोडा परिवर्तन करने की ज़रूरत है.  जिस से उनको भविष्य में ऐसी समस्याएँ ना आयें.

11. स्त्री संजीवनी – Periods and pcos pcod ka ilaj

आज की नारी को कुछ बहुत ही भयंकर बीमारियाँ हैं जैसे के पीरियड का अनियमित होना, अधिक मासिक स्त्राव, कष्टदायक मासिक स्त्राव होना, गर्भ ना ठहरना ऐसा आज कल की जीवन शैली के कारण है और दूसरा अंधाधुन्द गर्भ निरोधक गोलियां का सेवन है. ऐसे में स्त्री संजीवनी उन महिलाओं के लिए रामबाण से कम नहीं होगी जिनको ये समस्या है. इसके भी हमको अनेक सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

12. पौरुष रसायन – sheeghrapatan, virya ki kami, dhat girna, santan na hona ka ilaj

पौरुष रसायन अश्वगंधा, जिन्सेंग जैसी अनेक गुणकारी औषधियों से निर्मित है. जिन लोगों के वीर्य में इतनी ताक़त नहीं के वो संतान पैदा कर सकें, या जिनका शीघ्रपतन हो जाता है, उन पुरुषों के लिए ये रसायन बहुत ही गुणकारी है, गुप्तांग की कमजोरी को दूर करके ये धातुओं की पूर्ति करके पौरुषत्व को दोबारा जगाता है. और सबसे बड़ी बात है इसको हमने ड्राप फॉर्म में बनाया है. शुरुवात में 5 – 5 बूँद एक गिलास दूध या पानी में लीजिये, एक हफ्ते के बाद इसकी मात्रा धीरे धीरे बढाते हुए 10 बूँद सुबह शाम कर दीजिये. और इस से मिलने वाले नतीजों से आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरपूर हो जायेगा.

13. सौंफ अर्क – saunf ark

जिन लोगों को पेट सम्बंधित कोई भी समस्या हो वो इसकी 5 बूँद पानी में डालकर दिन में ३ से 4 बार पियें, उनकी ये समस्या सही हो जाएगी. अक्सर हम जब खाना खाने बाहर जाते हैं वो खाने के बाद सौंफ खायी जाती है, ऐसा सौंफ में पाए जाने वाले रसायन के कारण होता है, जो के भोजन को पचाने में हमारी सहायता करता है, और गैस और अपच से बड़ी आसानी से छुटकारा दिलाता है.

ऐसे ही भविष्य में अनेकों उत्पाद आयेंगे. जो इन्ही की तरह गुणवत्ता और मूल्य में खरे होंगे.

अभी जानिए इनके मूल्य :

  1. नोनी                               390
  2. एलो वेरा                          280
  3. अमृत रस                        340
  4. त्रिफला                            210
  5. Anti Diabetic               320
  6. Stone Away                  120
  7. पंच तुलसी                         90
  8. किडनी Re Activator     570
  9. Liver Re Activator      160
  10. Gastro संजीवनी            160
  11. स्त्री संजीवनी                  160
  12. पौरुष रसायन                  280
  13. सौंफ अर्क                        160

Only Ayurved से जुड़ने के फायदे.

Only Ayurved से जुड़ने के अनेकों फायदे हैं. जैसे के जब आप हमारे फ्रैंचाइज़ी बन जाते हैं तो आपका नाम हमारी डीलर लिस्ट में आ जायेगा, और जैसे ही हमारा कोई भी प्रोडक्ट प्रमोशन होता है तो आपके एरिया के लोग खुद ही आपको संपर्क करेंगे, जिससे आपकी सेल बूस्ट होगी. दूसरा ये के Only Ayurved आपके स्टेट में जब भी पेपर Ad करेगी तो आपका नाम भी दिया जायेगा. तीसरा हमारी Online Sale में जैसे ही आपके एरिया का कोई आर्डर आएगा तो वो स्वतः ही आपके पास चला जायेगा. और अगर आप ग्राहक को Home Delivery देंगे तो उसका अलग से आपको Charge दिलवाया जायेगा.

भविष्य में और भी अनेक सुविधायें हमारे डीलर्स को दी जाएँगी.

Only Ayurved का Dealer कैसे बने.

Dealer बनने  के लिए आप 30000 या 1 लाख, या 2 लाख, या 5 लाख Invest कर शुरू कर सकते हैं. अगर आप कम सामान भी लेना चाहते हैं तो आपको 10000 का सामान भी मिल जायेगा. सबसे पहले आपको पहले पमेंट जमा करवाना होगा उसके बाद आपकी Requirement के अनुरूप आपको यहाँ से माल भेज दिया जाएगा. 30000 का सामान लेने पर ही आपको कंपनी से रजिस्टर्ड फ्रेंचाइजी का सर्टिफिकेट मिलेगा और आपका नाम हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा.

Contact For Punjab and Himachal  Lakhwinder Singh Gill – 9988009713 For Other State Chetan Singh Shekhawat 7014016190, Whatsap 9521757225

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status