Friday , 15 November 2024
Home » Beauty » यह प्रयोग करेगा बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट – Straightening Hair Permanently With This Simple Recipe 4 Ingredient

यह प्रयोग करेगा बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट – Straightening Hair Permanently With This Simple Recipe 4 Ingredient

[ads4]

यह प्रयोग करेगा बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट – Straightening Hair Permanently With This Simple Recipe 4 Ingredient

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल स्‍ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्‍ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्‍ट्रेट कराती है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इसलिए अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए आपको घरेलू उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। प्रकृति ने हमें कई सारे ऐसे उत्‍पाद दिये हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही अपने बालों को स्‍ट्रेट कर सकते हो |

हेयर स्ट्रेट / स्ट्रेट बाल (straight hair) आजकल एक तरह का फैशन बन गया है, खासकर ऐसी स्थिति में, जब आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने खूबसूरत बाल दिखाने हों। ऐसे कई अस्थाई उपाय हैं, जिनकी मदद से आप लम्बे समय तक अपने स्ट्रेट बालों को बरकरार रख सकती हैं। आजकल बालों के सौंदर्य उत्पाद काफी किफायती मूल्यों में उपलब्ध हैं, अतः ज़्यादातर लोग हेयर स्ट्रेटनर (hair straightener) का प्रयोग बाल सीधा करने के लिए करते हैं। पर उन्हें यह पता नहीं होता कि इससे वे अपने बालों का कितना नुकसान कर रहे हैं। कुछ दिन इसका प्रयोग कर लेने पर आपके बाल काफी क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। चमकदार सीधे बाल, बालों की स्टाइलिंग (styling) के लिए स्ट्रेटनर का प्रयोग करने से आपको बाल झड़ने लगेंगे  तथा रूखेपन की समस्या सताएगी। अगर आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए किसी प्राकृतिक तरीके का प्रयोग करती हैं, तो इससे आपके बाल बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के स्ट्रेट हो जाएंगे।

Straight Your Hair …जारी है click next

[ads4]

[ads4]

आये जानते है एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जिससे आप हमेशा के लिए अपने Hair Straight कर सकते हो | इस प्रयोग से आपके बाल सिर्फ straight ही नहीं बल्कि चमकदार और लम्बे भी हो जाएंगे | तो देर किस बात की आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 2 चम्मच olive oil
  • 1 नींबू का रस
  • 3 चम्मच (tsp) मकई का आटा (cornstarch)
  • 1 कप नारियल दूध

विधि / इस्तेमाल :-

  • उपर बताई सारी सामग्री को एक साथ मिक्स करें |
  • अब इस मिश्रण को अपने बालो पर लगाए और बालों को सीधे रखें |
  • अब बालों को प्लास्टिक कैप से कवर करें और बालों पर towel लपेटे तांकि बाल सीधे रहें |
  • इस प्रयोग को 1-2 घंटो तक बालो पर लगा कर रखें |

इस प्रयोग से आपके बाल सीधे , चमकदार और लम्बे हो जाएंगे |तो दोस्तो आज ही इसे इस्तेमाल करें | और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status