पथरी का इलाज – pathri ka desi ilaj
pathri ka desi ilaj – यह योग ऐसा है के अगर पथरी मुर्गी के अंडे के बराबर भी हो तो भी ये उसको निकाल देता है. यह योग आल इंडिया आयुर्वेदिक एंड तिब्बी कांफ्रेंस के वार्षिक उत्सव पर बदायूं के एक हकीम साहब ने बताया. वो अपने साथ 300 पथरियां लेकर आये थे जो उन्होंने भरी सभा में दिखलाई थी. उनका कथन था के चाहे पथरी मुर्गी के अंडे के बराबर ही क्यों ना हो इस दवा से स्वतः टूट टूट कर निकल जाती है. उन्होंने यह योग मानवता के हित के लिए विशेष रूप से दिया है. आइये जाने ये विशेष योग.
पथरी का इलाज – pathri ka desi ilaj
pathri ka desi ilaj – योग – संग यहूद जिसको हजरुल यहूद भस्म भी कहा जाता है (यह किसी भी औषिधि केंद्र से बड़ी आसानी से मिल जाती है) 50 ग्राम, कलमी शोरा 100 ग्राम.(यह भी आयुर्वेदिक दवा केंद्र से मिल जायेगा), मूली का रस 3 किलो.
इन तीनो औषधियों को एकत्रित कर लीजिये. कलमी शोरे को दो हिस्सों में 50-50 ग्राम बाँट लीजिये, और मूली के रस को 6 हिस्सों (500 – 500 ग्राम.) में बाँट लीजिये अभी सब से पहले एक मिटटी के बर्तन में 50 ग्राम कलमी शोरा डाल दीजिये, इसके ऊपर संगेयहूद भस्म डाल दीजिये, अभी इसके ऊपर दोबारा बचा हुआ 50 ग्राम कलमी शोरा डाल दीजिये इस पर आधा किलो मूली का रस डाल दीजिये.
Pathri ka desi ilaj – एक ईंटों का चूल्हा निर्माण कर लीजिये जिसमे 5 किलो उपले ले कर (उपले अर्थात गोबर की पाथियाँ जो अक्सर गाँवों में चूल्हा जलाने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं) अग्नि जला लीजिये. अभी मिटटी के बर्तन को जिसमे सभी सामग्री डाली हो उपलों की आग में आंच दीजिये. आग शांत होने पर दोबारा इसमें 500 ग्राम. मूली का रस डाल दीजिये और फिर से इसी प्रकार 5 किलो उपलों की आग में पकाएं. ऐसा 6 बार तक करना है जिस से पूरा मूली का रस डाल देना है. पूरी आंच देने के बाद दवा तैयार है.
अभी इस दवा का सेवन भी उन्होंने जिस विधि से बताया वो बता रहें हैं.
उपरोक्त बनी हुयी दवा को 2 ग्रेन लेकर, यवक्षार 2 ग्रेन, मूलीक्षार 2 ग्रेन इन तीनो को मिलाकर शरबत बजूरी के साथ दिन में तीन बार प्रतिदिन खिला दिया करें. गुर्दे व् मसाने की पथरी सरलतापूर्वक निकल जाती है. यवक्षार, मूलीक्षार, शरबत बजूरी, कलमी शोरा, सगेयहूद (हजरुल यहूद भस्म) सब किसी विश्वसनीय दूकान से अच्छी फार्मेसी की लेवें या खुद बना लेवें. यवक्षार और मूलीक्षार बनाने की विधि बहुत आसान है. वो आप हमारी इन नीचे दी गयी दोनों पोस्ट से क्लिक कर के पढ़ सकते हैं. Pathri ka desi ilaj
1 ग्रेन 0.06 Gram होता है. इस प्रकार उपरोक्त दवा 2 ग्रेन = 0.12 ग्राम तीनो को लेनी है अर्थात तीनो को मिलाकर 0.36 ग्राम बनती है. ज्यादा से ज्यादा इसको 1 ग्राम तक लीजिये.
50 लोगों की पथरी निकाल दी – अनुभव श्री Rashmikant Parmar
Pathri ka desi ilaj, kidney stone ka ilaj
Experience Rashmikant parmar.
एक अनुभव जो हमको श्री रश्मिकांत परमार जी ने भेजा और आप सब लोगों तक पहुँचाने के लिए कहा. इन्होने अनेक लोगों की पथरी सही कर दी. आइये जाने इनका घरेलु उपयोग इनके ही शब्दों में.
एक अनुभव जो आप लोगों से मैं शेयर करना चाहता हूँ. पथरी की दवा जिस से काफी लोगों को फायदा हुआ और जिस से पथरी रेत बन कर मूत्र के साथ निकल जाती है और चाय छानने वाली छन्नी से मूत्र को छानने से हम रेत देख सकते हैं. हमने करीब 60 लोगों को यह दवाई करवाई तो उसमे 40 लोगों को एक बार में ही ठीक हो गयी 10 लोगों को दूसरी बार यह प्रयोग करना पड़ा मगर करीब 10 लोगों को 3-4 बार में भी कोई फायदा नहीं हुआ.
तो आइये जाने क्या प्रयोग किया था रश्मिकांत परमार जी ने.
- पत्थरचट जिसको पखानबेद भी कहते हैं इसके 12 – 15 पत्ते. (ये पौधा आपको किसी भी नर्सरी में मिल जायेगा).
- जवाखार 15 – 20 ग्राम. (ये किसी अच्छे विश्वसनीय पंसारी से लीजिये, क्यूंकि इसमें मिलावट भी आती है, प्रयोग की सफलता के लिए उच्च कोटि की जवाखार चाहिए.) असली जवाखार करीब रेत के रंग का होता है.
pathri ka desi ilaj – प्रयोग की विधि.
pathri ka desi ilaj – पत्थरचट के पत्तों को अच्छे से धो कर मिक्सर में डाले और उसमे एक गिलास पानी और जवाखार भी डाले फिर मिक्सर में करीब 4-5 मिनट तक उन्हें अच्छे से क्रश कर लें. अब इसमें 7 गिलास पानी और डाल लीजिये. अब इस को अच्छे से मिक्स कर के कांच के बर्तन में भरें और उसको छानना नहीं है ऐसे ही इस्तेमाल करना है. अभी आपके पास 8 गिलास लिक्विड है. एक दिन में 4 गिलास पीने हैं. 4 घंटे के अंतर में एक गिलास पीना है. दिन में 4 गिलास पीने हैं. और बाकी के चार गिलास अगले दिन पीने हैं. और इसके साथ हर आधे घंटे के बाद मटके का शुद्ध पानी पीना है. और ये दो दिन हो सके तो पूरा रेस्ट करना है. इन दो दिनों में बहुत पेशाब लगेगी. और हर बार छन्नी से अपना मूत्र छाने, आपको रेत जैसे कण दिखाई देंगे जो इस प्रयोग के सफल होने की और इशारा करेंगे. pathri ka desi ilaj
इस प्रयोग के एक हफ्ते के बाद आप दोबारा पथरी के लिए जांच करवाएं, यदि थोड़ी पथरी रह गयी हो तो एक हफ्ते या पंद्रह दिनों के बाद फिर से यह प्रयोग करे. इस प्रयोग से 80 % केसेस में पथरी कितनी भी बड़ी हो वो निकल जाती है. ज़्यादातर केसों में इस प्रयोग के बाद ऑपरेशन करवाने की नौबत नहीं आती.
पत्थर चट के बारे में General Information
Latin name: Kalanchoe Pinnata Synonym: Bryophyllum calycinum, Bryophyllum pinnatum Family: Crassulaceae
संस्कृत नाम : पर्ण बीज, हेमसागर
हिंदी: पत्थर चट्टम, पत्थर चूर, पत्थर चट, पाषाणबेद, पखान बेद
बंगाली : कोप्पट, पत्थर कुची
तेलुगु: रानापला
तमिल: रुनाकली
Other Names: Cathedral Bells, Air Plant, Life Plant, Miracle Leaf, Goethe Plant.
pathri ka desi ilaj – यह पौधा साधारणतः लोग घरों में शोभा बढ़ाने के लिए गमलों में ही लगा देते हैं. यह सर्व्सुलुभ है. और किसी भी नर्सरी से आसानी से मिल जायेगा. इसके पौध की कीमत भी 15 से 20 रुपैये होती है. और ये कलम लगाने से ही फूट पड़ता है. ये गमलों में तो क्या ये पत्थरों के बीच में भी निकल जाता है. यह सिर्फ मूत्र मार्ग ही नहीं बल्कि पित्ताशय की पथरी को भी निकालने में सक्षम है. इसको अनेक औषधीय प्रयोगों में प्रयोग किया जाता है. शरीर में कहीं गाँठ बन जाए और उसका मुंह ना बन रहा हो तो उस जगह इस पत्ते को थोडा गर्म करके बाँध दें. कुछ ही दिनों में चाहे वो स्तन की गांठ हो या शरीर के किसी और अंग की गाँठ हो तो वो भी मुंह बना लेती है. ऐसा ग़ज़ब है ये पौधा. pathri ka desi ilaj
Rashmikant parmar.
रश्मिकांत जी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल से हमको कांटेक्ट किया और अपना अनुभव हमसे शेयर किया और इसको जनहित में प्रसारित करने को कहा और उनके कहने के बाद हमने उनका अनुभव यहाँ पर आप लोगों तक पहुँचाया, अगर ये प्रयोग आप करना चाहे और किसी प्रकार की कोई मदद या संपर्क आप रश्मिकांत जी से करना चाहे तो आप ऊपर दिए गए लिंक से जा कर उनसे बात कर सकते है.. धन्यवाद. pathri ka desi ilaj
kidney stone, stone nikalne ki dawa, kidney stone nikalne ki vidhi, kidney stone ka ramban ilaj, kidney stone ka ilaj
Kidney stone ka ilaj – किडनी में पथरी, पेशाब में जलन, और बूँद बूँद पेशाब का इलाज
kidney stone ka ilaj, peshab me jalan, peshab na aana ka ilaj
Kidney stone ka ilaj. किडनी में स्टोन होना एक आम समस्या हो गई है, यूरीन में कई तरह के रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं जैसे यूरिक एसिड, फॉस्फोरस, कैल्शियम और ऑक्जेलिक एसिड. यही सारे रासायनिक तत्व स्टोन बनाने के लिए उत्तरदायी होते हैं. किडनी में स्टोन हो जाने की वजह से हर वक्त कमरमें और कमर से घूमता हुआ आगे की तरफ दर्द बना रहता है, इसके अलावा बार-बार यूरीन डिस्चार्ज करना और पेशाब करते समय दर्द, शौच के दौरान दर्द होना, बहुत ज्यादा पसीना आना और उल्टी होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब में जलन का इलाज: stone away, kidney stone ka ilaj,
फीमेल हो या मेल पेशाब करते समय दर्द और जलन की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है। यूरिन इरिटेशन होने पर थोड़ी थोड़ी देर में ही पेशाब की हाजत होने लगती है। कुछ लोगों की तो इस प्राब्लम से जल्दी छुटकारा मिल जाता है पर कुछ लोग कई महीने तक पेशाब में जलन होने के उपाय करते रहते है। कुछ लोग पेशाब में जलन की दवा भी लेते है पर ट्रीटमेंट के साथ साथ कुछ और बातों का भी ध्यान रखना जरुरी है। इसके इलावा घर पर कुछ घरेलू उपाय और देसी आयुर्वेदिक नुस्खे करके पेशाब में दर्द और जलन का उपचार कर सकते है। कई लोगों को लगता है कि ऐसा ज्यादा मिर्च खाने से होता है. आम तौर पर ऐसा शरीर में पानी की कमी से होता है. लेकिन अगर पर्याप्त पानी पीने के बाद भी पेशाब करने पर जलन बरकरार रहे तो यह संक्रमण का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब रुक रुक कर आने का इलाज stone away : kidney stone ka ilaj
मूत्र मार्ग में किसी वजह से आई रुकावट के कारण जब पेशाब रुक रुक कर आता है या बिलकुल नहीं आती उसे पेशाब की रुकावट कहते है. महिलाओ और पुरुषो दोनों को ये यूरिन ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है. गुर्दे में पथरी, मर्दों में प्रोस्टेट का बढ़ना या किसी तरह की दुर्घटना में लगी चोट इसके होने के आम कारण होते है. पेशाब ना आने पेशाब खुलकर न आना या कम आने से पेशाब में जलन, रंग पीला होना, यूरिन इन्फेक्शन और दर्द जैसे दूसरी पीड़ादायक परेशानियों का भी सामना करना पडता है. हमारा ब्लैडर पूरा खाली न होने के वजह से वहा पर एक दबाव बन जाता है जिससे मूत्र वापिस हमारे किडनी (गुर्दे) की तरफ जा सकता है जिससे किडनी ख़राब होने तक का खतरा बन जाता है. ज्यादातर मामलो में रुक रुक कर पेशाब आने का ट्रीटमेंट दवा या सर्जरी के जरिये किया जाता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब करने में बाधा (UTI) का इलाज : kidney stone ka ilaj, stone away
यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का आम संकेत है. इसका सबसे आम संकेत है हर वक्त पेशाब करते वक्त जलन होना, पेशाब रुक रुककर होना या बार बार पेशाब करने की इच्छा होना. ऐसा पहले 50 से 60 साल की उम्र के बाद पुरुषों में प्रोस्टेट बढ़ने से भी ऐसा होता था परन्तु आजकल के नवयुवको में भी यह परेशानी देखेने को मिलती है, ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
Stone Away कैसे काम करता है : kidney stone ka ilaj, stone away
हमारे शरीर में 2 किडनी होती है जिनका काम खून से यूरिक एसिड और एमिनो एसिड जैसे विषेले पदार्थो को बहार निकालकर सफाई करना है. ऐसे गन्दगी को किडनी पेशाब के रूप में बहार निकलती है जो किडनी से हमारे ब्लैडर (मूत्राशय) में जमा होता रहता है पर Stone Away इन सभी को स्वस्थ व्यक्ति के शारीर में रुकने ही नहीं देता है क्योंकि यह Harbal Diuretic & Alkalizer है और यदी किसी व्यक्ति को किन्ही कारणों से रूकावट आ भी गई है तो यह उन रूकावटो को बहार निकलता देता है. और जब किसी वजह से पेशाब में रुकावट बनती है तो पेशाब की थैली (ब्लैडर) में दबाव बनता जाता है और ज्यादा समय तक मूत्र इकठ्ठा रहने से वहा बैक्टेरिया बनने लगते है जिससे वह इन्फेक्शन होने के आशंका बढ़ जाती है जिसे यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन भी कहते है. कई बार दबाव से पेशाब वापिस किडनी की तरफ भी चला जाता है जिससे किडनी ख़राब हो सकती है इसलिए इस पेशाब के रोग में लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
Stone Away, kidney stone ka ilaj
पेशाब का असामान्य रंग एवं गंध : kidney stone ka ilaj, stone away
सेहत के कई सुराग मूत्र की जांच में मिलते हैं. मूत्र का रंग, गंध और उसकी प्रक्रिया इस बात के कई सुराग देती है कि शरीर में क्या हो रहा है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away
पेशाब का पारदर्शी न होना : kidney stone ka ilaj, stone away
यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. असामान्य रंग बैक्टीरिया और श्वेत रंग कोशिकाओं के चलते हो सकता है. हो सकता है कि आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन न हो और आप स्वस्थ भी महसूस कर रहे हों, ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
मूत्र के साथ जलन होना : kidney stone ka ilaj, stone away
कई लोगों को लगता है कि ऐसा ज्यादा मिर्च खाने से होता है. आम तौर पर ऐसा शरीर में पानी की कमी से होता है. लेकिन अगर पर्याप्त पानी पीने के बाद भी पेशाब करने पर जलन बरकरार रहे तो यह संक्रमण का संकेत हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब में बहुत ज्यादा दुर्गंध आना : kidney stone ka ilaj, stone away
मूत्र से आम तौर पर दुर्गंध आती है लेकिन अगर दुर्गंध बहुत ही तीखी हो और सड़े खाने जैसी हो तो मूत्राशय में संक्रमण का संकेत हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब में मीठी गंध आना : kidney stone ka ilaj, stone away
इसका आपके मीठा खाने से कोई लेना देना नहीं है. डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर हॉली फिलिप्स के मुताबिक, “मीठी सी गंध छोड़ने वाला मूत्र अक्सर डायबिटीज की पहचान में अहम होता है.” रक्त में शुगर का लेवल ठीक न होने पर मूत्र से ऐसी गंध आ सकती है. Stone Away एक बेहतरीन औषिधि है, सुबह शाम इसके दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
पेशाब का लाल रंग : kidney stone ka ilaj, stone away
आम तौर पर बहुत ज्यादा तरबूज या लाल रंग के दूसरे फल खाने से ऐसा होता है. लेकिन रंग अगर बहुत ज्यादा लाल हो तो ध्यान दें, मूत्र में खून भी हो सकता है. यह यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, किडनी में पथरी या कैंसर का संकेत भी हो सकता है. ऐसे में Stone Away एक बेहतरीन औषिधि का काम करती है, सुबह शाम दो दो चम्मच एक कप पानी में डाल कर पिने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
kidney stone ka ilaj, Stone Away,
Stone Away के गुण : kidney stone ka ilaj, stone away
Stone Away में है शुद्ध शिलाजीत, स्वेत पर्पटी, मूलिक्षार, शीतल चीनी, सेंधा नमक, सज्जीक्षार, पुनर्नवा, पञ्चत्रिं मूल, इक्षु मूल, गोखरू बीज, वरुण छाल, कुल्थी के बीज, पलाश के फूल, लजालू मूल, मकोई पंचांग, ककड़ी के बीज, दारुहरिद्र, पाषाणभेद का एक खास मिश्रण है जो आप की किडनी और पेशाब की हर समस्या का एक बेहतरीन हल है.
Stone Away को लेने का तरीका.
सुबह शाम 2 चम्मच (10 ML) एक गिलास पानी में मिला कर खाने के एक घंटे के बाद पियें. और इसके पीने के बाद आधा घंटा तक कुछ भी खाएं पियें नहीं. 9 mm तक का स्टोन इस से 1 से 3 महीने में निकल सकता है. इसकी कीमत 1 बोतल की 160 रुपैये है, इस कीमत में Urine Alkalizer भी बाज़ार में नहीं आता, जिसमे इस से आधी चीजें भी नहीं होती. ये Urine Alkalizer के साथ स्टोन को भी साफ़ करता है. इसकी कम से कम 6 से 8 बोतल आपको पीनी पड़ेगी. जिन लोगो को बार बार पाठी बनती है उन लोगो के लिए तो Stone Away अमृत समान है .
Stone Away कहाँ से मिलेगी.
Stone Away के डिस्ट्रीब्यूटर बनिए और जुड़िये भारत की बहुत तेज़ी से बढ़ने वाले आयुर्वेदिक दवा कंपनी Only Ayurved से. अभी हमारे कुछ डीलर हैं जहाँ से आपको ये सामान मिल सकता है. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं.
आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location
आपके नजदीकी Only Ayurved Dealer list और उनकी Location
बिहार
पटना – 7677551854, 7480099296
छत्तीसगढ़
बिलासपुर – 9584891808, 9926758959, 9300333438
रायपुर – 9644133772
दुर्ग भिलाई – 9691305217
झारखण्ड
मनिका – लातेहार – 9801290105
पश्चिम बंगाल – West Bengal
कोलकाता – 7003386968
असम
सिलचर – 9954000321
महाराष्ट्र
मालेगांव (नासिक) – डॉ. फरीद शेख 9860785490
धुले – 9860704470
नासिक – 9270928077
पुणे – 9209211786
अकोला – 7020579564
वर्धा – 9579997503
नागपुर – 8830998853
शोलापुर – 8308604642
कल्याण – 8454050864
टिटवाला – 9821315415
मलाड – 9967293444
घाटकोपर – 07738350032
बोरीवली – 9004316923
भंडारा – 9422174853
औरंगाबाद – 8208266068
विरार – 9892967369
अमरावती – 9765332255
कर्नाटक – Karnataka
धारवाड़ (Dharwad) – 9844984103
बैंगलोर (Bangalore) – 7019098485
तामिलनाडू
चेन्नई – 9884164854
तेलंगाना
हैदराबाद – 08374457775
गुजरात
अहमदाबाद – 9974019763
अहमदाबाद घाटलोडिया – 9974019763
पालनपुर ( डॉ. हिदायत मेमन ) – 9428371583
द्वारिका – 9033790000
चिकली – 9427869061
अमरेली – 9427888387
अंकलेश्वर – भरूच – 8460090090
बड़ोदा – 9725245318
सूरत – 8866181846
भुज / मुंद्रा – 9974576143
मध्यप्रदेश
भोपाल – 7987552689
इटारसी – 6260342004
इंदौर – 9713500239
विदिशा – 9131055585
जबलपुर – 9039868554
ग्वालियर – 9229239248
कटनी – 9074901083
उत्तर प्रदेश
मेरठ – 8449471767
हाथरस ( U. P. ) – 9997397043, 7017840020
मथुरा ( वैध रविकांत जी ) – 9259883028
अलीगढ – 9027021056
आगरा – 8923234014
कासगंज – 7409463111
फ़िरोज़ाबाद – 8445222786 वैध रविन्द्र सिंह
मैनपुरी – 8449601801
फ़र्रुख़ाबाद – 9839196374
रायबरेली – 9236038215
वाराणसी – 9125349199
इलाहाबाद ( डॉ. सी. पी. सिंह ) – 9520303303
गोरखपुर – 9792960999
सिद्धार्थ नगर – 9936404080
महाराजगंज – 9455426806
लखनऊ – 8417856005
इटावा – 9557463131 डॉ. कौशलेन्द्र सिंह
दिल्ली – NCR
सराय कालें खां – 9015439622, 9871490307
सुभाष नगर – 9911006202
गाज़ियाबाद – 9719077555
Greater Noida – 9310299100
गुडगाँव – 9310330050
फ़रीदाबाद – 9315154682
हरियाणा
हिसार – 9518884444
हसनपुर पलवल – 9050272757
पानीपत – 9812126662
बाढ़डा ( चरखी दादरी ) – 9813210584
फ़रीदाबाद – 9315154682
चंडीगढ़ – 9877330702
डबवाली – 9416218182
पंजाब
मोगा – 9988009713
बठिंडा – 9779566697
डबवाली – 9416218182
कोट कपूरा – 9872320227
मलोट – 9878100518
मलेर कोटला – 9872439723
लुधियाणा – 9803772304
जालंधर – 9814832828
अमृतसर – 8872295800
होशियारपुर उड़मुड टांडा – 9803208718
गुरदासपुर – 9815483791
मोहाली – 09216411342
मुकेरियां – 9815296322
चंडीगढ़ – 9877330702
राजस्थान
जयपुर – 8290706173, 8005648255
दौसा – 7737497140
जोधपुर – 8005724956
बीकानेर – 7062169968
अजमेर – 7976779225
सिरोही – 9875238595
उदयपुर – 9875238595
टोंक – 9509392472
अजीतगढ़ – 8005648255
फतेहपुर शेखावाटी – 9636648998
उदयपुर वाटी (झुंझुनू) डॉ राकेश कुमार – 9351606755
संगरिया – 7597714736
हिमाचल प्रदेश
नालागढ़ – 9816022153
कुल्लू – 8219500630
चिन्तपुरणी – 9816414561
अगर आप Only Ayurved के साथ मिलकर ये काम करना चाहते हैं तो संपर्क कीजिये
उत्तर प्रदेश 7017840020
महाराष्ट्र – 9860758490
मुंबई – 8454050864
गुजरात – 8866141846
बिहार – 7677551854
हरियाणा – 9315154682
पंजाब – 9779566697
मध्य प्रदेश – 7987552689
छत्तीसगढ़ – 9300333438
अन्य राज्यों के लिए संपर्क करें. 7014016190
15.3mm kidney stones
ye zarur try kijiye, kidney stone nikalne ke liye ye bahut badhiya hai…. ye sab saman kisi acchi pharmacy ka istemal kare. hamdard ka ya baidynath ka hi istemal kare.
Bna banaya milega Kya sir
विजय मेहता जी kidney stone nikalne ke liye aapko ye banani padegi..
आप की बनीं दवाई मिल सकती हैं कया
ये तो बनानी पड़ेगी सर.. बहुत सरे वैद लोग भी ये बनाते हैं.
hazrul yahud kaha milega bhai
hajrul yahood bhasm apko kisi bhi ayurved aushidhi kendr se mil jayega. ye baidynath ya hamdard ya baba ramdev se try kar lijiye. apko mil jayega
Ye dva kitne din khani he or esme kya prheg he kya es dva ko bhuke pet lena he
15 din se 3 mahine tak
Kya Bina apple juice ke hibiscus powder le sakte hain
le sakte hain, magar thoda result upar neeche ho sakta hai.
I highly appreciate you, Admin Sir; for replying every questions of your followers and also advising Ayurvedic medical treatment perfectly with very good informations. Thanks a lot from your all followers. Again I will highly appreciate you if you will help me by giving me your contact number for any Ayurvedic medical information if I need in future. Thanks.
Sir , apki jankri bhuot achi rahti hi , muje pad ke mja at a hi me ASA krta hu ki ap ESE hi jankariya de te rajege
Sir , koi English dva ho to btane ki krupa kre
nice blog sir
Good infromation sir
Stonil capsule is also best for removing kidney stone.