Wednesday , 4 December 2024
Home » shrab » अब शराबी व्यक्ति की शराब छुडवाने का सरल आयुर्वेदिक तरीका

अब शराबी व्यक्ति की शराब छुडवाने का सरल आयुर्वेदिक तरीका

अब शराबी व्यक्ति की शराब छुडवाने का सरल आयुर्वेदिक तरीका

परिचय –
आजकल 70-80 प्रतिशत लोग शराब पिने के आदि हो गये है जिससे उनके परिवार वाले और रिश्तेदार बहुत

परेशान होते है .शराबी की शराब पिने की आदत ऐसे आसानी से नही छुटती है ,पहले तो स्वयं शराबी को

निश्चय करना होता है ,और कुछ आयुर्वेदिक उपाय से भी छोड़ सकते है

आपके लिए लाये हे आयुर्वेदिक उपाय .

दवा –

250-ग्राम देशी अजवायन को लेकर जो कूट कर ले एंव सोलह गुना पानी यानि 4 किलो ग्राम .पानी में 48 घंटे तक

किसी कांच या कलई वाले बर्तन में भीगने दे ,बाद में धीमी आंच पर इतनी देर तक उबाले की जिससे चोथाई पानी शेष

बचे ,अगले दिन मसल-छानकर इसे कांच की बोतल में भर ले ,जब भी शराब की इच्छा हो लगभग 4 चम्मच की मात्रा

में इस जल को पिए ,तीन -चार सप्ताह निरंतर सेवन से शराब पिने की आदत छुट जाती है .

इसके अलावा सेब का रस बार-बार पिने एंव भोजन के साथ सेब खाने से शराब की आदत छुट जाती है

सेब का अधिक प्रयोग इस व्यसन से छुटकारा दिलाता है .

नशा उतारने के लिए उपाय –

. किसी भी प्रकार का नशा हो ,2-3 चम्मच नमक गुनगुने पानी में घोलकर पिलाने से उल्टियां होकर नशा

उतर जाता है .

. 50 ग्राम इमली आधा किग्रा .पानी में दो घंटे भिगोकर अच्छी तरह मसल ले ,इसमें स्वादानुसार बुरा ,मिश्री या

शक्कर मिलाकर छानकर पिलाएं .इससे भाग एंव शराब का नशा दूर हो जाता है .

. किसी भी प्रकार के नशे का सेवन किये व्यक्ति को एक कप प्याज का रस पिलाने से नशा कम हो जाता है .

. ककड़ी का रस पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है .

.6 ग्राम फिटकरी को पानी में घोलकर पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है .

. 1 चम्मच पीसी हुई फिटकरी पावभर दूध में घोलकर पिने से शराब का  नशा उतर जाता है .

. ताजा दही या खट्टी छाछ पिलाने से भांग का नशा उतर जाता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status