Tuesday , 19 March 2024
Home » Beauty » skin burn » पटाखे से जला हुआ अंग हो जायेगा एक दिन में सही अगर तुरंत कर लेंगे ये काम.

पटाखे से जला हुआ अंग हो जायेगा एक दिन में सही अगर तुरंत कर लेंगे ये काम.

पटाखे से जला हुआ अंग हो जायेगा एक दिन में सही अगर तुरंत कर लेंगे ये काम.

PATAKHO SE JAL JANE PAR KYA KARE.

सबसे पहले आप सभी पाठक गणों को दीवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं. दीपावली में लोग पटाखे फोड़ते हैं, तो अगले दिन अक्सर ही अखबार में या मोहल्ले में ये सुनने को मिलता है के पटाखे चलाते समय उसका हाथ जल गया. तो इस दीवाली आपको बताने जा रहें हैं एक ऐसा उपाय जिस से अगर हाथ वगरह जल भी जाए तो अगले दिन किसी को पता भी नहीं चलेगा के क्या हुआ था.

[ads4]

ये प्रयोग बेहद सरल और आसान है और इसका रिजल्ट ऐसा है के आपको अगले दिन पता भी नहीं चलेगा के जला कहाँ से था.

भगवान ना करे के आपके साथ कोई दुर्घटना हो, मगर जैसे ही किसी का हाथ वगैरह पटाखों से जले तो तुरंत फ्रीजर से बर्फ निकालिए, इस बर्फ को किसी बर्तन में डालिए और थोडा सा पानी डाल दीजिये. अभी जले हुए अंग को इस बर्फ के पानी में डाले रखें. चाहे जितनी भी जलन हो, तुरंत शांत होनी शुरू हो जाएगी.

जैसे ही आप अपना हाथ बाहर निकालेंगे तो जलन फिर से होगी, एक तरफ हाथ ठंडा होगा और दूसरी तरफ जलन होगी. अगर हाथ ज्यादा ठंडा हो जाए तो हाथ को थोडा सा निकाल कर फिर से इस पानी में डालिए, अगर बर्फ का असर खत्म हो जाए तो दूसरी बर्फ डाल दीजिये.

ये प्रयोग आपको पूरी रात तक करना है. और यकीन मानिए, सुबह आपको ये भी अहसास नहीं रहेगा के हाथ कहाँ से जला था.

इसके अलावा आप आग से जलने पर किये जाने वाले अन्य उपचार यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.

[अगर आग से जल जाए तो तुरंत करें ये घरेलु उपचार.]

दीवाली है, खुशियाँ सब के घरों में होनी चाहिए. कृपया दीवाली में पटाखें बहुत सावधानी से चलायें, अपनी बहादुरी दिखाने के लिए हाथ में पटाखे पकड़ कर चलाने की गलती ना करें. इसी आशा में Only Ayurved आपको दीवाली की ढेरों बधाइयाँ देता है.

और इस बहुमूल्य जानकारी को शेयर ज़रूर कीजियेगा. क्या पता किस भाई को कब ज़रूरत पड़ जाए.

[अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये विडियो ज़रूर देखें.]

[youtube video=https://www.youtube.com/watch?v=oPHlPzvyis0]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status